हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है। इसी के तहत गुड़गांव विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहराया है। बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश शर्मी ने इस सीट को 68045 वोटों के मार्जिन से जीता। जानकारी दे दें कि 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में एक चरण में चुनाव संपन्न हुए है। बता दें कि पिछले 2 बार से यह सीट बीजेपी के खाते में ही गई है और इस बार भी होकर ये हैट्रिक हो गई है।
पिछले चुनावों में किसके सिर सजा था ताज?
साल 2019 में यहां से बीजेपी के सुधीर सिंगला को जीत हासिल हुई थी। सुधीर सिंगला ने 33,315 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 43.33 % वोट शेयर के साथ कुल 81,953 वोट मिला था। सुधीर ने इंडिपेडेंट कैंडिडेट मोहित ग्रोवर को हराया था, इन्हें इस चुनाव में कुल 48,638 वोट (25.72 %) हासिल हुए थे। वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में की बात करें तो यह बीजेपी के खाते में ही गई थी, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उमेश अग्रवाल ने INLD उम्मीदवार गोपी चंद गहलोत को 84,095 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में उमेश अग्रवाल को 55.86 % वोट शेयर के साथ कुल 106,106 वोट मिले थे। वहीं, INLD उम्मीदवार गोपी चंद गहलोत को 22,011 वोट (11.59 %) मिले थे।