Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Gurgaon Election Result 2024: गुड़गांव विधानसभा सीट पर बीजेपी की फतह, मुकेश शर्मा ने लहराई विजय पताका

Gurgaon Election Result 2024: गुड़गांव विधानसभा सीट पर बीजेपी की फतह, मुकेश शर्मा ने लहराई विजय पताका

गुड़गांव विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत का झंडा बुलंद किया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: October 08, 2024 16:26 IST
Gurgaon Election Result 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Gurgaon Election Result 2024

हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है। इसी के तहत गुड़गांव विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहराया है। बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश शर्मी ने इस सीट को 68045 वोटों के मार्जिन से जीता। जानकारी दे दें कि 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में एक चरण में चुनाव संपन्न हुए है। बता दें कि पिछले 2 बार से यह सीट बीजेपी के खाते में ही गई है और इस बार भी होकर ये हैट्रिक हो गई है।

पिछले चुनावों में किसके सिर सजा था ताज?

साल 2019 में यहां से बीजेपी के सुधीर सिंगला को जीत हासिल हुई थी। सुधीर सिंगला ने 33,315 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 43.33 % वोट शेयर के साथ कुल 81,953 वोट मिला था। सुधीर ने इंडिपेडेंट कैंडिडेट मोहित ग्रोवर को हराया था, इन्हें इस चुनाव में कुल 48,638 वोट (25.72 %) हासिल हुए थे। वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में की बात करें तो यह बीजेपी के खाते में ही गई थी, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उमेश अग्रवाल ने INLD उम्मीदवार गोपी चंद गहलोत को 84,095 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में उमेश अग्रवाल को 55.86 % वोट शेयर के साथ कुल 106,106 वोट मिले थे। वहीं, INLD उम्मीदवार गोपी चंद गहलोत को 22,011 वोट (11.59 %) मिले थे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement