
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां पटौदी के एक होटल में एक महिला को ले जाने के लिए उसके परिजन जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी से साथ फरार होकर आई थी और होटल में रुकी हुई थी। इस दौरान होटल के बाहर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी और लड़की को भी पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बावजूद हंगामा होने के बाद उसने गुस्से में भीड़ पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। वहीं पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है।
प्रेमी युगल को सौंपने की मांग कर रहे थे लोग
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में दो राहगीर थे। वहीं तीसरा घायल उस महिला का रिश्तेदार था, जो कथित तौर पर भागकर अपने प्रेमी के साथ होटल में रह रही थी। यह घटना दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई, जब महिला के परिजन समेत कई लोग होटल पहुंचे। ये सभी लोग प्रेमी युगल को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। इसके बाद होटल संचालक राज कुमार ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर उसने दंपती को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, भीड़ का हंगामा जारी रहा।
होटल मालिक ने भीड़ पर की पांच राउंड फायरिंग
पुलिस के अनुसार, स्थिति बिगड़ता देख पूर्व सैनिक राज कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से भीड़ पर पांच राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान वसीम (महिला का रिश्तेदार), सौरभ और संदीप के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी पूर्व सैनिक राज कुमार को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा, "राज कुमार भारतीय सैनिक रह चुका है और सेवानिवृत्ति के बाद होटल संचालित कर रहा था।" वसीम को गुरुग्राम अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज पटौदी में चल रहा है। पटौदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
39 किलो की लड़की के ओवरी से निकाली गई 8 किलो की गांठ; डॉक्टर भी रह गए दंग
सड़क पर गिरकर तड़प रहा था शख्स, SI ने रुककर दी CPR; सामने आया Video