राज्य में प्रदूषण को निंयत्रित करने के लिए सरकार और राज्य प्रदूषण बोर्ड कड़े कदम उठा रही है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने 24 नवंबर यानी शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने पाया कि कुछ फैक्ट्रियां और कुछ कारखाने प्रदूषण मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके बाद सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों समेत 18 कारखानों को सील कर दिया है। बता दें कि हरियाणा में ग्रैप-3 लागू है, जिसके तहत क्षेत्रीय अधिकारी ने सभी उद्योगों को बंद करने का नोटिस दिया है।
इन फैक्ट्रियों पर लगा भारी जुर्माना
शुक्रवार को सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पाया कि कुछ फैक्ट्रियां ग्रैप-3 के मानदंडो को पालन नहीं कर रही हैं और उनसे काला धुआं निकल रहा है। आर्यवर्त डाइंग प्राइवेट लिमिटेड, ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड और निर्मल ट्रांस बेल्ट लिमिटेड नाम की तीनों फैक्ट्री से काला धुआं निकलते देख राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की और तीनों फैक्ट्रियों पर 4.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन तीन फैक्ट्रियों के अलावा और 15 कारखानों पर भी कार्रवाई की गई है। बता दें कि इन 15 कारखानों में 10 ऐसे थें जो बिना नाम के फिरोजपुर बंगर में चल रही थी।
अधिकारी ने दी यह जानकारी
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सोनीपत अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि, 'प्रदूषण मानकों का उल्लंघन पाने पर सोनीपत में 18 कारखानों को सील किया गया है जिसमें 3 फैक्ट्रियां भी शामिल हैं। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों पर 4.45 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।'
ये भी पढ़ें-
मोनू मानेसर के खिलाफ हत्या का केस गुरुग्राम सेशन कोर्ट को सौंपा गया, 3 संदिग्ध अभी भी फरार
राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कसा तंज, कहा- 'वे खुद पनौती हैं'