Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. किसान आंदोलन के दौरान गई 2 पुलिसकर्मियों की जान, 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान 30 जवान घायल

किसान आंदोलन के दौरान गई 2 पुलिसकर्मियों की जान, 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान 30 जवान घायल

पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच किसान आंदोलन के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। साथ ही 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वो पूरी तरह से तैयारी के साथ आए थे और चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Avinash Rai Updated on: February 24, 2024 19:41 IST
Haryana Police Two personnel died and 30 injured during Farmers protest - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के दो जवानों की मौत

पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आए दिन किसानों और सुरक्षाबलों तथा पुलिस के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है। किसान दिल्ली जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और उन्हें रोकने के लिए सुरक्षाबलों को बार-बार आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे हैं। वहीं इस हरियाणा पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि किसान संगठनों द्वारा आयोजित दिल्ली चलो मार्च के दौरान अंबाल में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं 30 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं। प्रेस रिलीज में अंबाला पुलिस ने उल्लेख किया कि किसानों द्वारा शंभू सीमा पर पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधों को हटाने का लगातार प्रयास किया गया है। 

Related Stories

किसान आंदोलन में गई 2 पुलिसकर्मियों की जान

इस दौरान किसानों द्वारा अधिकारियों पर पथराव किया गया और सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों को नष्ट करने तथा शांति-व्यवस्था में व्यवधान डालने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने इसी बाबत कहा कि इस तरह की झड़पों में 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से एक को ब्रेन हैमरेज हुआ, जबकि दो अन्य की जान चली गई। इन्हीं झड़पों में हरियाणा पुलिस के जीआरपी जवान हीरालाल और हरियाणा पुलिस के ही एसआई कौशल की जान चली गई। प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने कहा कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम का इस्तेमाल कर किसानों ने भड़काऊ कंटेंट शेयर किया।

एक किसान की भी हुई मौत

इस घटना के में घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो पूरी योजना बनाकर आए थे। 3 तरफ से वो पत्थरबाजी कर रहे थे। गुलेल, तलवार, किलाई सब था उनके पास। झड़प के वक्त उन्होंने नकाब पहन रखा था। बता दें कि इससे पहले खन्नौरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और किसानों के बीच हुई झड़प में एक किसान की भी मौत हो गई थी। किसान की मौत को लेकर शुक्रवार को किसान संगठनों ने मांग की कि मृतक किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए। जब तक किसान को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा, तब तक ये आंदोलन खत्म नहीं होने वाला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement