Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. नूंह में 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकालने की नहीं मिली परमिशन, VHP नेता बोले- हमें किसी अनुमति की जरूरत नहीं

नूंह में 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकालने की नहीं मिली परमिशन, VHP नेता बोले- हमें किसी अनुमति की जरूरत नहीं

नूंह में बीते 31 जुलाई को विहिप की यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड जवान समेत छह लोगों की जान चली गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 23, 2023 07:34 am IST, Updated : Aug 23, 2023 07:34 am IST
VHP Supporters- India TV Hindi
Image Source : PTI विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समर्थक

गुरुग्राम (हरियाणा): हरियाणा के नूंह में प्रशासन ने 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (VHP) को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए आयोजकों द्वारा दिए गए अनुमति संबंधी आवेदन को मंगलवार शाम को खारिज कर दिया। जुलाई में नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। एक सप्ताह पहले ही 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की महापंचायत में नूंह के नल्हार मंदिर से विहिप की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया था।

दोबारा यात्रा शुरू करने का आवेदन खारिज

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इस बात की पुष्टि की कि यात्रा निकालने की अनुमति संबंधी आवेदन खारिज कर दिया गया है। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर स्थानीय विहिप नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अनुमति न दिए जाने की जानकारी नहीं है और कहा कि यात्रा के लिए ‘किसी अनुमति की जरूरत नहीं है।’’

बता दें कि 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों ने बड़ी महापंचायत की थी। इसमें नूंह के नल्हार मंदिर से विहिप की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया था। तय किया गया था कि यह 28 अगस्त से दोबारा शुरू की जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन से अनुमति देने के लिए आवेदन किया गया, जिसे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा जताकर खारिज कर दिया गया है।

31 जुलाई को हुई थी हिंसा
नूंह में बीते 31 जुलाई को विहिप की यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था। उपद्रवियों द्वारा पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार के महादेव मंदिर पर आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड जवान समेत छह लोगों की जान चली गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस ने सैकड़ो लोगों पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व खुफिया सूत्रों से जानकारी जुटाकर आरोपितों की पहचान की है। पुलिस तभी से आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च आपरेशन चलाकर उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement