नूंह: हरियाणा के नूंह में 11 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। हरियाणा सरकार ने ये जानकारी दी है। वहीं नूंह में कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला मजिस्ट्रेट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'जिले में लगाए गए कर्फ्यू में 9 अगस्त को 9 बजे से 1 बजे तक ढील दी जाएगी।'
नूंह हिंसा में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले खबर आई थी कि नूंह हिंसा में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। भरतपुर पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले घासेड़ा निवासी अल्ताफ, साबिर, अशफाक और सावलेर निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चारों आरोपियों को नूंह में हुई हिंसा में शामिल होने की आशंका जताई गई है। ये चारों आरोपी घीसेड़ा और सावलेर गांव के रहने वाले हैं।
31 जुलाई को बिगड़े थे हालात
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए थे। अमन-चैन को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन लगातार दोनों समुदाय के बीच पहुंच रहा है। इलाके के हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। इस बीच, कांग्रेस ने आज नूंह की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने का ऐलान कर दिया। हालांकि, कांग्रेस प्रदेश इकाई के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को नूंह में एंट्री नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें:
यूपी: बांदा पुलिस लाइन में जर्जर बैरक गिरने से मचा हड़कंप, मलबे में दबकर सिपाही की मौत
27 साल बाद घर वापस लौटा थाईलैंड के राजा का बेटा, जनता में लगी फोटो खिंचवाने की होड़