Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा ने रणजी ट्राफी के मैच में सौराष्ट्र को उसकी ही धरती पर दी शिकस्त

हरियाणा ने रणजी ट्राफी के मैच में सौराष्ट्र को उसकी ही धरती पर दी शिकस्त

हरियाणा ने रविवार को राजकोट में रणजी ट्राफी ग्रुप ए के कम स्कोर वाले मुकाबले में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को उसकी ही मांद में चार विकेट से शिकस्त दी।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: January 14, 2024 21:12 IST
ranji trophy - India TV Hindi
Image Source : BCCI सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दो पारियों में 49 और 43 रन बनाए।

हरियाणा ने रविवार को रणजी ट्राफी ग्रुप ए के कम स्कोर वाले मुकाबले में पिछले चैम्पियन सौराष्ट्र को उसकी ही धरती पर चार विकेट से शिकस्त दी। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन 6 विकेट पर 148 रन से आगे खेलते हुए कप्तान जयदेव उनादकट (23) और पार्थ भुत (47) की मदद से दूसरी पारी 220 रन पर खत्म की और हरियाणा को 166 रन का लक्ष्य दिया। हरियाणा को अंतिम सत्र में जीत दर्ज करने से पहले कुछ टेंशन भरे पलों से गुजरना पड़ा जब उसने लगातार तीन विकेट गंवा दिये थे। अशोक मनेरिया (नाबाद 58 रन) और राहुल तेवतिया (नाबाद 10 रन) ने फिर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। 

सौराष्ट्र की यह सत्र की पहली हार

सौराष्ट्र की टीम पहले दिन 145 रन पर सिमट गयी थी जिसमें जयंत यादव ने पांच विकेट झटके थे। हरियाणा ने दूसरी पारी में 200 रन बनाये। मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा जिसमें हरियाणा के जयंत और निशांत सिंधू शामिल रहे। मेजबान टीम के लिए अनुभवी धर्मेंद्र सिंह जडेजा, पार्थ भुत और युवराज सिंह जडेजा ने विकेट हासिल किये। चेतेश्वर पुजारा ने अपनी दोनों पारियों में 49 और 43 रन बनाये। सौराष्ट्र की यह सत्र की पहली हार है, जिसने पहले मैच में झारखंड के खिलाफ तीन अंक हासिल किये। 

पहले मैच में राजस्थान से एक-एक अंक साझा किए

हरियाणा ने सत्र के पहले मैच में राजस्थान से एक-एक अंक साझा किये थे जिसमें खराब रोशनी के कारण केवल 42 रन ही फेंके जा सके थे। पुणे में झारखंड के पहली पारी में 403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने केदार जाधव (182 रन), पवन शाह (136 रन) और अंकित बावने (नाबाद 114 रन) के शतकों की बदौलत 543 रन बनाकर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की। दिल्ली में सेना के चार विकेट पर 466 रन पर पारी घोषित करने के बाद स्टंप तक राजस्थान ने 131 रन पर नौ विकेट गंवा दिये। सेना के अर्जुन शर्मा ने 32 रन देकर तीन और पूनम पूनिया ने 21 रन देकर दो विकेट झटके। अंशुल गुप्ता ने 149 रन, रवि चौहान ने 107 रन और रजत पालीवाल ने नाबाद 108 रन बनाकर सेना को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement