हरियाणा के सोनीपत में आज सीईटी ग्रुप डी परीक्षा को आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में दूसरे जिलों के लगभग चालीस हजार अभियार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर सोनीपत बस स्टैंड व परीक्षा केंद्रों पर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद अभियार्थियो को आवागमन के लिए फ्री सुविधा दी जा रही है।
परीक्षार्थियों की अलग अलग प्रतिक्रिया भी आईं सामने
परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं। ऐसे में सरकार द्वारा आयोजित इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई इसे अच्छी पहल बता रहा है तो कोई चुनावी स्टंट बता रहा है। एक परीक्षार्थी बोला, सरकार चुनाव के समय जागी पहले जागती तो बेरोजगारी और भीड़ ना बढ़ती। एक ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो केंद्र की एस एस सी की परीक्षा में बैठो।
क्या है हरियाणा सीईटी ग्रप डी परीक्षा
सीईटी हरियाणा एक सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) है जो केवल हरियाणा सरकार द्वारा जारी ग्रुप डी पदों के लिए लागू है। सीईटी स्कोर केवल 3 साल की अवधि के लिए मान्य हैं और 10वीं/12वीं पास उम्मीदवार हरियाणा सीईटी में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।
Report By: Sunny Malik
ये भी पढ़ें: क्या है Indian Railway की विकल्प स्कीम