Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. बसपा के नेता की हुई थी हत्या, हरियाणा पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया

बसपा के नेता की हुई थी हत्या, हरियाणा पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया

बहुजन समाज पार्टी के नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की हत्या के मामले में एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अंबाला के पास एनकाउंटर में मार गिराया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 30, 2025 12:12 IST, Updated : Jan 30, 2025 12:22 IST
हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा मर्डर केस।
Image Source : ANI हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा मर्डर केस।

हरियाणा में हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के नेता हरविलास सिंह रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरविलास सिंह हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी थे। अब इस हत्या के मामले के एक संदिग्ध को अंबाला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस और संदिग्ध के बीच ये एनकाउंटर बुधवार को हुआ है।

2 से 3 जवान भी घायल

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की हत्या के केस में एक संदिग्ध को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अंबाला के पास एनकाउंटर में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए आरोपी का नाम सागर है। अंबाला पुलिस ने बताया है कि इस मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में 2 से 3 जवान भी घायल हुए हैं।

अंबाला पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई है कि बसपा नेता रज्जूमाजरा की हत्या के मामले में सागर नाम का एक संदिग्ध बुधवार को नारायणगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर मुल्लाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी सागर को अंबाला पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

कैसे हुई थी रज्जूमाजरा की हत्या?

आपको बता दें कि बीते 24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रज्जूमाजरा अपने दो दोस्तों-पुनीत और जुगल के साथ अपनी कार में जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। हमले में उनके साथी पुनीत को भी गोली लगी थी। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट नंबर-1 के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश वहां आए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रमुख धर्मपाल तिगरा ने हरबिलास पर हुए हमले की आलोचना की थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अंबाला में बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

अरविंद केजरीवाल पर बड़ा एक्शन लेने जा रही हरियाणा सरकार, मंत्री बोले जल्द ही दर्ज कराई जाएगी FIR

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement