हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाले हैं, जिसके लिए 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन करने एसडीएम ऑफिस या डीएम ऑफिस पहुंच रहे हैं। कुछ ढ़ोल-नगाड़े, बड़ी-बड़ी रैलियां निकालकर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, तो आज एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल करने के लिए अनूठा ढंग अपनाया।
अपनाया अनूठा ढंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार आजाद पलवा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया, उनके साथ उनके कई साथी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे, इसी दौरान वे किसी बड़ी गाड़ी व कार नहीं बल्कि बैलगाड़ी लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और यहां अपने बैल और हल के साथ नामांकन दाखिल किया। जब वे उचाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो लोग उनके इस ढंग को एकटक देखते ही रहे।
इसी दौरान जब एएनआई ने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि "मैं उचाना की जनता को बधाई देता हूं कि आज हमने परंपरागत तरीके से बैल और हल लेकर नामांकन दाखिल किया। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।"
आप और बीजेपी ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि आज ही आप ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में 9 लोगों के नाम हैं। वहीं, इस लिस्ट के आने के बाद आसार हैं कि कांग्रेस के साथ आप का गठबंधन अब न हो। वहीं, बीजेपी ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 21 लोगों के नाम हैं।
ये भी पढ़ें: