नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। चुनाव से काफी पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का फॉर्मूला भी पार्टी ने जारी रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर दिया है। उम्मीदवारों का नाम तय करने के क्रम में बेहद मज़बूत और कमज़ोर दोनों सीटों पर सबसे पहले विचार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी परिवारवाद और एक परिवार, एक प्रतिनिधि के फॉर्मूला में लचीलापन रखेगी। पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों पर जोर देगी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे को भी टिकट मिल सकता है।
चुनाव आयोग की टीम 12-13 अगस्त को करेगी दौरा
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग (ईसी) की टीम इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 और 13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए राज्य के सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' के इंजीनियर राज्य के सभी 22 जिलों में 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों' (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 817 नये मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिससे राज्य में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 20,629 हो गयी है।