Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट: पृथला विधानसभा सीट पर भाजपा को मिली हार, कांग्रेस ने मारी बाजी

हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट: पृथला विधानसभा सीट पर भाजपा को मिली हार, कांग्रेस ने मारी बाजी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो चुकी है। अन्य सीटों के साथ ही पृथला विधानसभा सीट के भी नतीजे सामने आ चुके हैं और इस सीट पर कड़ी टक्कर के बाद अंत में कांग्रेस ने बाजी मार ली है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: October 08, 2024 20:08 IST
बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को सभी सीटों पर मतदान हुए थे और आज यानी 8 अक्तूबर को सभी सीटों के वोटों की गिनती की गई। सभी सीटों पर वोटों की गिनती के बाद उनके नतीजे भी सामने आ चुके हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक पृथला विधानसभा सीट के भी नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने 20 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ चुनावी मैदान में उतरे रघुबीर तेवतिया को 70262 वोट मिले तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार को कुल 49721 वोट मिले। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस उम्मीदवार रघुबीर तेवतिया ने 20541 वोटों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की है।

एक ही प्रत्याशी को नहीं दिया बार-बार मौका

इस सीट ने हर चुनाव में प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन को बढ़ाया है। इसका कारण है इस सीट पर किसी भी प्रत्याशी की लगातार जीत नहीं मिली है यानी हर बार जनता ने प्रत्याशियों को लगातार जीतने का मौका नहीं दिया है। बात करें पिछले चुनाव यानी 2019 विधानसभा चुनाव की तो इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को हराया था। वहीं, 2014 विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर टेकचंद शर्मा विधायक बने थे। जबकि 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से रघुवीर सिंह तेवतिया जीते थे।

ये थे मुख्य दल के प्रत्याशी

इस बार के चुनाव में यहां से बसपा के टिकट पर जीते टेकचंद शर्मा पर बीजेपी ने दांव खेला था, तो कांग्रेस ने रघुबीर तेवतिया को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। कांग्रेस का खेला हुआ दाव सही साबित हो गया और इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रघुबीर तेवतिया ने अपनी जीत दर्ज कर ली।

ये भी पढ़ें:

हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट: नलवा में चल रही कांग्रेस व बीजेपी में आर-पार लड़ाई, आखिर किसके सिर सजेगा ताज?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement