हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज वोटों की गिनती हुई। इसी बीच नलवा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने फिर से जीत का परचम लहरा दिया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रणधीर पनिहार ने 12144 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
10 सालों से सत्ता से दूर
जानकारी के लिए बता दें कि नलवा सीट पर कांग्रेस पिछले 10 सालों से अपनी सत्ता नहीं जमा पाई है और अब ये तीसरा बार की हार है।
पिछली बार किसे मिली थी जीत?
गौरतलब है कि नलवा सीट पर बीजेपी ने रणधीर पनिहार पर भरोसा जताया और उन्होंने उस भरोस को जीत के साथ बरकरार रखा। वहीं, कांग्रेस ने अनिल मान को पार्टी का टिकट दिया था। जानकारी दे दें कि नलवा एक जनरल कैटेगरी के सीट है। पिछले साल यहां से बीजेपी उम्मीदवार रणवीर गंगवा ने आसान जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस की टिकट से रणधीर पनिहार थे।