Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों को लिए वोटिंग जारी है। इस बीच सीएम पद के चेहरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की सीनियर नेता कुमारी शैलजा का बयान आया है। हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अंदरखाने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच तकरार की खबरें आ रही थीं। लेकिन कुमारी शैलजा से जब इस संबंध में यह पूछा गया कि हर नेता का वक्त आता है तो उनकी बारी आने में किसी को क्या परेशानी है? पार्टी नेतृत्व के फैसले से आपको कोई परेशानी है? इस पर शैलजा ने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं हैं। हमारी पार्टी बड़ी पार्टी है। पार्टी हाईकमान जो फैसला करता है हम उसे मानता हैं। यह हमारी परंपरा है।
90 सीटें जीतने के लिए लड़ रहे
वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी। आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं...कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं...हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।"
उन्होंने दावा किया कि इस बार वोटिंग का प्रतिशत ज्यादा रहेगा, लोग बीजेपी के 10 साल के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा,"हाई वोटिंग होगी और कांग्रेस के पक्ष में होगी। पूरे प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, लोग भाजपा के 10 साल के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। वहीं सीएम के सवाल पर शैलजा ने कहा, 'हम मेहनत और काम में विश्वास करते हैं, हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और अपने काम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं... ये सब चीजें होती रहती हैं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करता है।'