Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम में चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी दो बहनें, दोनों की मौत, मकान मालिक बोला- 'चोरी करने घुसी थीं'

गुरुग्राम में चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी दो बहनें, दोनों की मौत, मकान मालिक बोला- 'चोरी करने घुसी थीं'

दोनों बहनें घर में नौकरों के लिए बने कमरे में रहती थीं। परिवार का कहना है कि एक बहन को घर के लॉक का एक्सेस कोड पता था। इस वजह से दोनों अंदर घुसीं, लेकिन असली मालिकों के आने पर बालकनी से कूद गईं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 12, 2025 20:58 IST, Updated : Jan 12, 2025 20:58 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के गुरुग्राम में एक मकान की चौथी मंजिल से गिरकर दो बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनों की उम्र 20 साल से अधिक थीं और इनमें से एक इसी घर में सहायिका (मेड) का काम करती थी। मकान मालिक का कहना है कि उनके घर में इलेक्ट्रॉनिक गेट है, जिसका एक्सेस कोड एक बहन को पता था। ऐसे में जब घर खाली था तो दोनों बहनें चोरी करने के इरादे से अंदर दाखिल हुईं, लेकिन घर के मालिक समय रहते लौट आए और भागने की कोशिश में दोनों बहनें बालकनी से नीचे गिर गईं।

घटना गुरुग्राम के सेक्टर 40 की है। यहां एक व्यापारी के मकान में चौथी मंजिल से गिरकर 20 साल से अधिक उम्र की दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मकान मालिक के परिवार ने दावा किया कि ‘‘चोरी की कोशिश’’ के बाद भागने की कोशिश में वे बालकनी से गिर गईं, जबकि मृतकाओं के परिवार ने मौतों के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि वैसे अभी तक हत्या की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उसके अनुसार, दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी चांदनी (23) और रश्मि (21) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि चांदनी व्यापारी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और करीब एक माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। दोनों बहनें इस मकान में नौकरों के निर्धारित कमरे में रहती थीं। 

बीच रास्ते से लौट आए मकान मालिक

पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक ने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। हालांकि, वे कुछ दूर जाने के बाद घर लौट आए क्योंकि वे अपनी दवाइयां लेना भूल गए थे। पुलिस के अनुसार, घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, लेकिन तभी उन्हें एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जैसे ही वे बालकनी में पहुंचे और नीचे झांका, तो उन्होंने देखा कि दोनों बहनें नीचे खून से लथपथ पड़ी थीं। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बालकनी से नीचे गिरने के बाद दोनों बहनों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मकान मालिक के परिवार को संदेह है कि दोनों महिलाएं घर में घुसीं, क्योंकि चांदनी को ‘इलेक्ट्रॉनिक लॉक’ का ‘एक्सेस कोड’ पता था। सेक्टर 40 के थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव संबंधित परिवार को सौंप दिए गए हैं तथा मकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement