गुरुग्राम में 21 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट ने एक आवासीय सोसायटी की इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बिहार की मूल निवासी जूली मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी और एक बुजुर्ग कपल की देखभाल करती थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है। उसने आत्महत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर इस पूरी घटना के पीछे का सच क्या है।
पुलिस ने बताया कि घटना 1 दिसंबर को रात करीब 8:30 बजे हुई। मेडिकल असिस्टेंट ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद जब लोगों ने नजर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत जूली को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल जूली की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार ने नहीं की शिकायत
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
जान बचाने वाले 2 पुलिस अधिकारियों से यूं मिले सुखबीर सिंह बादल, लिखा भावुक पोस्ट
मकान मालिक ने 2 लड़कियों को लकड़ी और टायर से पीटा, चौंकाने वाला VIDEO आया सामने