Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 9 साल की बच्ची पर गर्म दूध फेंका, खोपड़ी की हड्डी तोड़ी... गुरुग्राम में पिता ने बेटी को किया प्रताड़ित

9 साल की बच्ची पर गर्म दूध फेंका, खोपड़ी की हड्डी तोड़ी... गुरुग्राम में पिता ने बेटी को किया प्रताड़ित

ऐसा आरोप है कि बच्ची के नाना के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन बाद में बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ भोंडसी थाने में FIR दर्ज की गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 04, 2023 10:07 am IST, Updated : May 04, 2023 10:08 am IST
minor girl- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पिता ने 9 साल की बेटी को प्रताड़ित किया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक पिता ने अपनी ही 9 साल की मासूम बेटी को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी खोपड़ी की हड्डी टूट गई। इतना ही नहीं उस पर गर्म दूध भी फेंका। व्यक्ति पर अपनी पत्नी को भी पीटने का आरोप है। भोंडसी इलाके में किराए के मकान में रहने वाले आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी को क्यों पीटा, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने रफा-दफा कर दिया था केस

ऐसा आरोप है कि लड़की के नाना के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन बाद में बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ भोंडसी थाने में FIR दर्ज की गयी। महिला ने शिकायत में कहा, ‘‘मेरे पति ने मुझे और मेरी बेटी को पीटा। उसने मेरी बेटी पर गर्म दूध भी फेंका। मेरी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई और उसके सिर में चोट आई। मेरे पिता ने पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर फोन किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय उसने मेरे पति के साथ कोई समझौता करके मेरे पिता की सहमति के बिना मामला बंद कर दिया।’’

बच्ची की सीटी स्कैन रिपोर्ट आई सामने
महिला की शिकायत के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और बच्ची की सीटी स्कैन रिपोर्ट में सामने आया कि उसके खोपड़ी के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई है। घटना के दो सप्ताह के बाद, भोंडसी थाने में लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जांच अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक रोशनी ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हम आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें-

7 साल की बच्ची को सगी बुआ देती थी दर्दनाक सजा
इससे पहले हाल ही में ऐसा एक मामला दिल्ली के आरके पुरम इलाके से सामने आया था जहां एक सात साल की बच्ची के साथ जुल्म हुआ है। एक सगी बुआ ने सात साल की बच्ची को गोद लिया और गोद लेने के पहले ही दिन से उसे प्रताड़ित कर रही थी। पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के शरीर पर जब स्कूल की टीचर ने चोट के इतने निशान देखे तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की और बच्ची का मेडिकल कराया तो जांच की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बच्ची के शरीर पर 18 से ज्यादा चोटों के निशान हैं। आरोपी नर्स रिश्ते में बच्ची की बुआ लगती है और उसने बच्ची को गोद लिया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement