Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम में बवाल, खाने-पीने को लेकर हुई झड़प, गुस्से में फूंक दी कई गाड़ियां

गुरुग्राम में बवाल, खाने-पीने को लेकर हुई झड़प, गुस्से में फूंक दी कई गाड़ियां

गुरुग्राम के साइबर सिटी क्षेत्र में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान तीन ऑटो और कई बाइकों में आग लगा दी गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 16, 2024 20:43 IST, Updated : Dec 16, 2024 21:22 IST
धू-धू कर जली गाड़ियां- India TV Hindi
Image Source : ANI धू-धू कर जली गाड़ियां

हरियाणा के गुरुग्राम के साइबर सिटी क्षेत्र में रविवार को दो गुटों के बीच भोजन और पेय को लेकर झड़प हो गई, जिसमें तीन ऑटो और कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी पदम किशोर ने बताया कि यह विवाद भोजन और पेय पदार्थों को लेकर शुरू हुआ था। सोमवार को पुलिस को एक सूचना मिली कि एक वाहन को रेस्तरां के पास आग के हवाले कर दिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना उसी झड़प से जुड़ी है या किसी और मुद्दे से।

पदम किशोर ने बताया, "झड़प भोजन और पेय पदार्थों को लेकर हुई थी। तीन ऑटो और कुछ बाइकें भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन्हें हमने कब्जे में ले लिया है। हमें एक वाहन को आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन हम नहीं जानते कि यह घटना उसी झड़प से संबंधित है या किसी और मामले से जुड़ी है। घटना रविवार रात की है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

फार्मा छात्रा और ऑटो चालक की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में गुरुग्राम जिले के सोहना इलाके में एक सड़क हादसे में फार्मा विषय की प्रथम वर्ष की एक छात्रा और ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार अपराह्न लगभग 2:00 बजे सोहना-पलवल रोड पर सिलानी गांव के पास हुआ। एक तेज रफ्तार ऑटो ने बलेनो कार से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में सोहना के वार्ड 15 की निवासी पलक (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक अनिल (37) की मौत इलाज के दौरान गुरुग्राम के एक अस्पताल में हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए किरंज गांव के रवींद्र (49) और अनुपमा (19) को सोहना सिविल अस्पताल से गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सोहना सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक जगजीत सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार ऑटो की वजह से हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-

अतुल सुभाष सुसाइड: सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बताया क्या है मामला?

BJP ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, "वन नेशन,वन इलेक्शन" बिल होगा पेश!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement