गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 साल की दिव्यांग युवती के साथ अपहरण और रेप का मामला सामने आया है। हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता को बचा लिया। ये जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की को कथित तौर पर घर से अपहरण किया गया और फिर एक व्यक्ति को बेच दिया गया। यहां उसके साथ कई बार रेप हुआ। बाद में पुलिस ने इस लड़की को बचाया। पुलिस का कहना है कि लड़की अपने चाचा के साथ रहती थी और वह 21 दिसंबर से लापता थी।
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर को उसके चाचा को पता चला कि वह खेड़ा खलीलपुर गांव में है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया। पीड़िता ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो सब दंग रह गए। उसने बताया कि उसे रामपुर की रहने वाली धनपति नाम की महिला ने अगवा किया था। इसके बाद महिला ने धर्मी नाम के व्यक्ति और शकुंतला नाम की महिला को युवती को बेच दिया।
इसके बाद युवती को रेवाड़ी ले जाया गया और यहां से उसे खेड़ा खलीलपुर गांव ले जाया गया। युवती ने बताया कि यहां कई बार उसके साथ रेप किया गया। पुलिस नेशिकायत के आधार पर सोहना सिटी पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
केरल में नाबालिग को घर बुलाकर ट्यूशन टीचर ने किया रेप
केरल के तिरुवनंतपुरम की एक विशेष फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने एक ट्यूशन टीचर को पांच साल पहले 11वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने के जुर्म में 111 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और साथ ही 1.05 लाख रुपये के जुर्माना भी लगाया। कोर्ट के आदेश के मुताबिक अगर जुर्माना अदा नहीं किया जाता है, तो दोषी मनोज (44) को एक साल की अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी। (इनपुट: भाषा)