हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉल में रविवार तड़के शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान एक हमलावर ने 26 वर्षीय एक युवक को गोली मार दी। युवक के पैर में गोली लगी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ के रहने वाले पीड़ित युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 6 बजे डीटी सिटी सेंटर मॉल में हुई। पुलिस के मुताबिक, मोहित अपने भाई से मिलने के लिए गुरुग्राम आ रहा था।
बहस होने पर चला दी गोली
पुलिस ने बताया कि मोहित शनिवार देर रात अपने दो दोस्तों के साथ मॉल के एक क्लब में गया, लेकिन बाहर निकलते समय क्लब के गेट पर एक व्यक्ति के साथ नशे में उसकी बहस हो गई। अधिकारी ने कहा, तीखी बहस के बाद संदिग्ध ने मोहित पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। पुलिस ने बताया कि मोहित को उसके दोस्त अस्पताल ले गए, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में मोहित की जांघ में गोली लगी है।
आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने कहा कि भागने में सफल रहे आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मोहित कुछ दिन पहले अपने भाई से मिलने दिल्ली आया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह करीब छह बजे एमजी रोड पर डीटी सिटी सेंटर मॉल में हुई। मोहित दो दोस्तों के साथ शनिवार देर रात मॉल के एक क्लब में गया। क्लब के गेट पर नशे में उसकी एक आदमी से बहस हो गई। अधिकारी ने बताया कि बहस बढ़ने पर आरोपी ने मोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी जांघ में गोली लग गई।
पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।’’ पुलिस उप-निरीक्षक सरजीत सिंह ने कहा कि मोहित के बयान के आधार पर, रविवार को सेक्टर-29 पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, "आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हम संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" (इनपुट- भाषा)
ये भी पढे़ं-
- Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां, आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में उतरेंगे
- लोकसभा चुनाव से पहले BRS के एक और विधायक ने बदला पाला, KTR ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- नोएडा के GIP मॉल में बड़ा हादसा, वॉटर पार्क में दिल्ली के युवक की संदिग्ध मौत; पैर और कमर पर चोट के निशान