Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. बड़े-बड़े अपराध कर हो गया था फरार, नेपाली युवती से रचाई शादी, आखिरकार फिलीपींस में धराया गैंगस्टर जोगिंदर

बड़े-बड़े अपराध कर हो गया था फरार, नेपाली युवती से रचाई शादी, आखिरकार फिलीपींस में धराया गैंगस्टर जोगिंदर

गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है। यह कुख्यात गैंगस्टर 15 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है, जिसमें 5 हत्या के मामले हैं।

Reported By : Manish Prasad, Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : Feb 02, 2025 13:22 IST, Updated : Feb 02, 2025 13:29 IST
गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग
गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग को गिरफ्तार किया। जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है। इसे गिरफ्तार करने के लिए डेढ़ साल से ऑपरेशन चल रहा था। काफी लंबे समय से विदेश में बैठकर अपराध करवा रहा था। जोगिंदर एक कुख्यात गैंगस्टर है। 15 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है, जिसमें 5 हत्या के मामले हैं। जोगिंदर, हरियाणा के कैथल जिले के गांव ग्योंग का निवासी है।

भाई की मौत के बाद नेपाल गया

गुरलाल बरार की हत्या 2020 में हुई थी। गुरलाल बरार गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई था। विक्की मिद्दू खेड़ा की हत्या हुई। संदीप हॉकी प्लेयर की हत्या हुई। इन सभी के पीछे कौशल चौधरी गैंग था। जोगिंदर और उसका भाई (पुलिस मुठभेड़ में मारा गया), ये दोनों कौशल चौधरी गैंग से जुड़े हुए थे। कौशल चौधरी बंभिहा से जुड़ा हुआ है। भाई की मौत के बाद जोगिंदर नेपाल चला गया और 2020 में फिलीपींस भाग गया था। उसने नेपाल मूल की लड़की से शादी रचाई थी। जोगिंदर पर 1 लाख कैथल से और 50 हजार पानीपत पुलिस से इनाम था। 

जोगिंदर एक आपराधिक सिंडिकेट का प्रमुख है, जो बड़े पैमाने पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से संचालित होता है। जोगिंदर पर आतंकवादी और खालिस्तान समर्थक चरमपंथी तत्वों से संबंध रखने का भी आरोप है। जोगिंदर ग्‍योंग के खिलाफ 25 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2006 में उसे एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह पैरोल पर रहते हुए 2017 में एक व्यक्ति जगदेव शर्मा की हत्या कर फरार हो गया था। अपने सिंडिकेट के माध्यम से विदेशों से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा। 

गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग

Image Source : INDIATV
गैंगस्टर जोगिंदर ग्‍योंग

फर्जी पहचान, खुद को बताया विकलांग

जोगिंदर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक नेपाली नागरिक के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया और खुद को एक विकलांग व्यक्ति के रूप में पेश किया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी ट्रैकिंग के लिए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल किया और उसे फिलीपींस में गिरफ्तार कर लिया। उसे भारत वापस लाने के लिए भारतीय अधिकारियों ने फिलीपींस की सरकार से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी की।

अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी और भारत वापसी

जोगिंदर ग्‍योंग के खिलाफ विभिन्न जिलों में कई हत्या और अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें हरियाणा के कैथल, पंडरी और कालायत के इलाके शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वह पंजाब के लुधियाना जिले में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में भी आरोपी है, जहां उसे 'प्रोक्लेम्ड पर्सन' घोषित किया गया था। 2024 में भारतीय एजेंसियों ने जोगिंदर के खिलाफ एक 'ओपन डेट अरेस्ट वारंट' जारी किया था और उसी वर्ष जुलाई में उसे फिलीपींस में गिरफ्तार कर लिया गया था। जोगिंदर को भारत लाने के लिए उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी की गई और 1 फरवरी, 2025 को उसे दिल्ली लाया गया।

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: सारा अली खान को देखने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के गेट तोड़े; 3 घायल

बुर्का के बाद अब इस्लाम और कुरान पर बोले नितेश राणे, "सुधारने का वक्त आ गया है"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement