Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले पूर्व CM हुड्डा, BJP से होगी कड़ी टक्कर; JJP और INLD के लिए कही ये बात

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले पूर्व CM हुड्डा, BJP से होगी कड़ी टक्कर; JJP और INLD के लिए कही ये बात

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 29, 2024 22:03 IST, Updated : Mar 29, 2024 22:03 IST
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले पूर्व CM हुड्डा।
Image Source : FILE लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले पूर्व CM हुड्डा।

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की 9 लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही उन्होंने जजपा तथा इनेलो को ‘‘वोट काटू’’ पार्टियां करार दिया। हुड्डा ने दावा किया कि मतदाता इस बार जजपा और इनेलो को खारिज कर देंगे। बता दें कि राज्य में 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि एक सीट पर गठबंधन का सहयोगी दल आम आदमी पार्टी (आप) कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट चुनाव लड़ रही है। हरियाणा के सभी दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा। 

JJP-INLD को खारिज कर देगी जनता

यह पूछे जाने पर कि वह जजपा और इनेलो के साथ मुकाबले को किस तरह से देखते हैं, तो हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘वे भ्रमित हैं। इन्हें नहीं पता कि वे कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।’’ हुड्डा ने कहा कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जजपा ने भले ही भाजपा से नाता तोड़ लिया है, लेकिन दोनों एक-दूसरे से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जजपा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगी लेकिन लोग उन्हें मौका नहीं देंगे और चुनाव में उन्हें खारिज कर देंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा।  

जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस हरियाणा से अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम कब तक घोषित करेगी, इसपर हुड्डा ने कहा कि पार्टी की राज्य स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही बैठक करेगी। इसके बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की एक और बैठक होगी। उन्होंने कहा कि ‘‘हमें उम्मीद है कि इस संबंध में अप्रैल के पहले सप्ताह में अंतिम निर्णय हो जाएगा।’’ 

भाजपा के पास नहीं है खुद के उम्मीदवार

यह पूछे जाने पर कि हरियाणा भाजपा के कई नेता दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं, इसपर हुड्डा ने कहा कि वह भाजपा है जो बाहरी उम्मीदवारों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि ‘‘उनके पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस के पास मजबूत उम्मीदवार हैं और जब उन्हें मैदान में उतारा जाएगा तो आपको पता चल जाएगा।’’ 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

मुख्तार अंसारी की क्रूरता की गाथा! कृष्णानंद राय हत्याकांड का वो काला दिन, जब 500 गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा पूर्वांचल

इस पार्टी ने चुनाव लड़ने से ही किया इनकार, अलग राज्य बनाने की रखी मांग; विधायकों-सांसद की हुई बैठक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement