Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री के घर के पास गोलीबारी, घटना में इवेंट मैनेजर घायल, हालत गंभीर

फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री के घर के पास गोलीबारी, घटना में इवेंट मैनेजर घायल, हालत गंभीर

फरीदाबाद के सेक्टर- 28 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास हुई गोलीबारी में एक इवेंट मैनेजर को गोली मार दी गई। शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 27, 2024 7:02 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। फरीदाबाद के सेक्टर- 28 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास रोडरेज की घटना में एक इवेंट मैनेजर को कथित तौर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल शख्स रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

सड़क पर दो पक्षों में हुई झड़प 

रोडरेज से आशय सड़क पर किसी घटना को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प से है। उत्तर प्रदेश के खुर्जा के निकट सौंदा गांव के मूल निवासी रिंकू सेक्टर- 28 में एक कार्यक्रम स्थल पर सड़क किनारे खड़े होकर मनोज नामक शख्स से बात कर रहे थे, तभी रात करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, रिंकू ने अपनी शिकायत में कहा, "बाइक सवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मैं और मनोज बाइक सवार की मदद के लिए दौड़े तो कार से दो युवक उतरे और गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझ पर ईंटों से हमला कर दिया।"

पहले हवा में गोली चलाई, फिर मारी

उन्होंने बताया, "वे करीब तीन-चार मिनट तक मुझे पीटते रहे और फिर उनमें से एक ने कमर में बंधे बैग से पिस्तौल निकालकर पहले हवा में गोली चलाई और फिर मुझे गोली मार दी।" पुलिस ने बताया कि गोली रिंकू की उंगली को पार करने के बाद उसके कान को छूती हुई निकल गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 31 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकी, पप्पू यादव को मिली ऐसी कार, रॉकेट लांचर का भी नहीं होगा असर

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के इन हिस्सों में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने बताया, कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement