हरियाणा के फरीदाबाद में दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे सेक्टर-23 के पास संजय कॉलोनी में हुई जब 24 वर्षीय श्याम अपने घर की तीसरी मंजिल पर छत पर 6 अन्य दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था।
पहले बिजली के तार से झुलसा, फिर गली में जा गिरा
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्याम पहले मकान के पास से गुजर रहे बिजली के तार पर गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसके बाद वह गली में जा गिरा। उन्होंने बताया कि श्याम के बिजली के तार पर गिरने से इलाके में बिजली गुल हो गई जिससे लोग गली में इकट्ठा हो गए और श्याम को लहूलुहान अवस्था में देखा। सूचना मिलते ही श्याम की मां भी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंची। परिजन उसे जिला सरकारी अस्पताल ले गए जहां बुधवार शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मां ने जाकर देखा तो पता चला
मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ 6 अन्य दोस्त घर की तीसरी मंजिल पर 31 दिसंबर को पार्टी कर रहे थे। उन्होनें बताया कि लगभग सुबह के 2:30 बजे अचानक से उनका बेटा तीसरी मंजिल से गिर गया। जो कि पहले नीचे से गुजर रही बिजली की तार पर गिरा जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया। उन्होंने बताया कुछ देर बाद जब लोगों का शोर सुना तो उनकी पत्नी की आंख खुली। जब उसने छत पर जाकर देखा तो छत पर कोई नहीं था और नीचे झांक कर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था।
परिवार के लोग बेटे को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घटना के संबंध में प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
नए साल के पहले दिन जाम हुई दिल्ली, इंडिया गेट पर उमड़ी हजारों की भीड़; देखें VIDEO