Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में जहरीली शराब से दर्जनभर लोगों की गई जान, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

हरियाणा में जहरीली शराब से दर्जनभर लोगों की गई जान, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या एक दर्जन पर पहुंच गई है। गुरुवार को कुछ लोग ये शराब पीकर बीमार पड़ गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब शनिवार आते -आते इन मौतों का आंकड़ा 12 हो गया है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: November 11, 2023 9:00 IST
hooch- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PHOTO जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या

अंबाला: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, जबकि पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की जान गई है। जहरीली शराब से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने मृतकों को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरा है।

उत्तर प्रदेश से आए मजदूरों ने पी जहरीली शराबी

विपक्षी दलों ने कहा कि राज्य सरकार अतीत में ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है। अधिकारियों ने कहा कि यमुनानगर से शुक्रवार को 3 और लोगों के मरने की सूचना मिली है। पुलिस का कहना है कि अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे और उन्होंने अंबाला जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे। अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

जहरीली शराब मामले में 7 लोग गिरफ्तार

वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पड़ोसी अंबाला में अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध नकली शराब के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला है कि इसे अवैध रूप से निर्मित किया गया था। इस संबंध में अंबाला जिले के मुलाना इलाके में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ एसपी ने बताया कि मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनमें से दो स्थानीय लोग हैं, जो अवैध विक्रेता हैं और बाकी अवैध विक्रेता के साथ जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक की 'फौज' के दम पर तेलंगाना जीतना चाहती है कांग्रेस! पार्टी ने चुनावों में झोंकी अपनी पूरी ताकत

धर्मेंद्र की इस हिरोइन ने एक ही पति से तीन बार की थी शादी, यह थी वजह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement