मानसून के आते ही हरियाणा में राजनीति काफी तेज हो गई है। इसके पीछे का कारण एक वीडियो है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी जगह पर बारिश हो रही है। उसी बारिश के बीच वहां सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने हरियामा सरकार पर तंज कसा। मगर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इसपर पलटवार करते हुए अपना जवाब भी दिया है। आइए आपको पहले बताते हैं कि कांग्रेस ने क्या तंज कसा और फिर बताते हैं कि CM ने क्या जवाब दिया है।
कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर कांग्रेस ने सड़क निर्माण का यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हरियाणा में भाजपा सरकार ने नई टेक्नोलॉजी इजाद की है। इससे बारिश में सड़क बनाई जाती है। इस टेक्नोलॉजी को नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा। टेक्नोलॉजी का नाम होगा- बारिश में सड़क बनाओ, भ्रष्टाचार से पैसा कमाओ।'
यहां देखें कांग्रेस का पोस्ट
CM नायब सैनी ने दिया यह जवाब
कांग्रेस के इस तंज पर राज्य के मु्ख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए अपना जवाब दिया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है और इसी कारण वे ऐसी बातें कर रहे हैं। इस तरह के आरोप लगाकर वो (कांग्रेस) जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकाल में जितनी सड़कों और हाईवे का निर्माण हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ है। साल 2014 से पहले करनाल से दिल्ली जाना काफी मुश्किल होता है। सीएम ने आगे कहा, 'कोई प्रोजेक्ट जो पहले से चल रहा है, उसे पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस के समय तो सड़कों पर गड्ढे होते थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब सीएम थे तो वे काला चश्मा लगाकर चलते थे। उन्हें सड़क के गड्ढे ही नहीं दिखते थे।'
(अमित भटनागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
हरियाणा में कांग्रेस का CM कौन होगा? कांग्रेस नेता ने दिया संकेत, जानें क्या कहा
हरियाणा में बीजेपी अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, अमित शाह बोले- किसी बैसाखी की जरूरत नहीं