Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव: कल आ सकती है कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गठबंधन पर अभी भी संशय

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कल आ सकती है कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गठबंधन पर अभी भी संशय

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 5 अक्टूबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसकर जमीन पर उतरना चाहती हैं।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Shailendra Tiwari Published on: September 04, 2024 20:16 IST
Congress- India TV Hindi
Image Source : FILE कल आ सकती है कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर आज राघव चड्ढा की मुलाकात कांग्रेस के नेता दीपक बाबरिया से हुई है। मुलाकात के बाद भी सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि कल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। कहा जा रहा कि कल हरियाणा सब कमेटी (अजय माकन, मधुसूदन मिस्त्री, दीपक बाबरिया) एक-एक कर भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला , कुमारी शैलजा और चौधरी बीरेंद्र सिंह से गठबंधन और बची हुई 24 सीट पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेगी।

आप कर रही कुल 10 सीटों की मांग

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी हर लोकसभा में एक सीट मांग रही है यानी वो कुल 10 सीटों की मांग कांग्रेस से कर रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 5 सीट ऑफर की जा सकती है, समाजवादी पार्टी को 1 सीट दी जा सकती है इसके अलावा 1 सीट लेफ्ट पार्टी को दी जा सकती है। इधर कांग्रेस ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को अपने टिकट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

24 नामों पर सहमति नहीं

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कुल 66 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए है,लेकिन 24 नामों पर हुई 2 मीटिंग में कोई सहमति नहीं बन पाई। लिहाजा सब कमेटी को इन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर राय-शुमारी करने का काम दिया गया है। कमेटी राय-शुमारी के बाद आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर कैंडिडेट घोषित किए जायेंगे।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में ये नाम संभावित

  1. गढ़ी सांपला किलोई- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  2. होडल- उदयभान 
  3. रोहतक-बी.बी बत्रा
  4. रेवाड़ी- चिरंजीवी राव
  5. उचाना कला- बृजेन्द्र सिंह
  6. झज्जर- गीता भुक्कल
  7. फरीदाबाद NIT- नीरज शर्मा
  8. बेरी- रघुबीर कादियान
  9. गोहाना- जगबीर सिंह मलिक
  10. कालावाली- शीश पाल खैरवाला
  11. बादली- कुलदीप वत्स
  12. सधौरा- रेणुबाला
  13. लाडवा-मेवा सिंह
  14. असंध- शमशेर सिंह विर्क
  15. इसराना- बलबीर सिंह बाल्मीकि
  16. खरखोदा- जयवीर सिंह बाल्मीकि
  17. बरौदा- इंदू राज नरवाल
  18. सफीदों -सुभाष देशवाल
  19. डबवाली -अमित सिहाग
  20. कलानौर -शकुंतला खटक
  21. बहादुरगढ़ -राजेंद्र सिंह जून
  22. नारायणगढ़ -शैली चौधरी
  23. रादौर- बिशन लाल सैनी
  24. नूह-आफताब अहमद
  25. पुन्हाना- मोहम्मद इलियास खान
  26. फिरोजपुर झिरका- मेमन खान

ये भी पढ़ें:

हरियाणा: उचाना से दुष्यंत चौटाला लड़ेंगे चुनाव, JJP और आजाद समाज पार्टी ने उतारे 19 उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement