Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सीएम सैनी ने सोनीपत में मैराथन को हरी झंडी दिखाई, युवाओं को दी यह सलाह

सीएम सैनी ने सोनीपत में मैराथन को हरी झंडी दिखाई, युवाओं को दी यह सलाह

मैराथन का आयोजन पांच, 10 और 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों, युवा खिलाड़ियों, पुलिस कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 30, 2025 23:40 IST, Updated : Mar 30, 2025 23:40 IST
nayab singh Saini
Image Source : X/NAYAB SINGH SAINI नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोनीपत में मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है। उन्होंने साथ ही युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मैराथन आयोजन का उद्देश्य शरीर को स्वस्थ रखना है ताकि राज्य और देश तेज गति से प्रगति कर सके। 

मैराथन में स्कूल और कॉलेज के छात्रों, युवा खिलाड़ियों, पुलिस कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। मैराथन का आयोजन पांच, 10 और 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। सैनी ने कहा कि इस मैराथन का मकसद खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की भागीदारी यह साबित करती है कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और बच्चों तथा युवाओं को प्रेरणा मिलती है। 

हरियाणा को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हरियाणा को नशामुक्त बनाना है।’’ उन्होंने कहा कि गांव, वार्ड और राज्य स्तर पर टीम गठित की गई हैं ताकि नशे की समस्या से प्रभावी रुप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा, "हम इस अभियान में ग्राम पंचायतों और सरपंचों की भी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ताकि हर गांव से नशे का उन्मूलन किया जा सके।" इसके अलावा, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में भी एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके। 

नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज इस पावन अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम कभी भी नशे की लत में नहीं पड़ेंगे।" सैनी ने मैराथन विजेताओं को सम्मानित किया और युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'फिट इंडिया मूवमेंट' को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार मैराथन, खेल और योग जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित कर रही है। यह मैराथन 'हरियाणा उदय' अभियान के तहत आयोजित की गई। इसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जनकल्याण को बढ़ावा देना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें पुलिस और जनता के सहयोग से अपराध प्रभावित क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं और नशामुक्ति अभियान शामिल होंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा, सोनीपत के विधायक निखिल मदान और महापौर राजीव जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। (इनपुट-पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement