हरियाणा के जींद से एक ठगी का मामला सामने आया है। विदेश भेजने के नाम पर एक शख्स से 8 लाख रुपये ठग लिए गए। मामला जिले के नरवाना शहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता पवन मूल रूप से पानीपत जिले का रहने वाला है और नरवाना में कपड़े की दुकान चलाता है।
झांसे में आ गया शख्स
उन्होंने बताया कि पवन ने शिकायत की है कि पंजाब के मोगा निवासी सोमदत्त ने उससे कहा कि वह युवकों को काम के लिए विदेश भेजता है। पवन के मुताबिक, वह झांसे में आ गया और चार युवकों को जर्मनी भेजने के लिए आठ लाख रुपये दे दिए।
झारखंड: मूक-बधिर बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग
पैसे नहीं किए वापस
शिकायतकर्ता के मुताबिक, सोमदत्त ने न तो युवकों को जर्मनी भेजा और न ही पैसे वापस किए। साथ ही रुपये मांगने पर सोमदत्त ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। नरवाना शहर थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा, दुनिया एक्शन फिल्म की तरह देख रही है- दानिश अलीकर्नाटक में फिर 'ऑपरेशन लोटस' की तैयारी? CM सिद्धारमैया बोले- BJP कामयाब नहीं होगी