Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 'कांग्रेस में षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं देखा', भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बरसीं बीजेपी सांसद किरण चौधरी

'कांग्रेस में षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं देखा', भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बरसीं बीजेपी सांसद किरण चौधरी

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और किरण चौधरी ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। उन्होंने संविधान को लेकर कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 26, 2024 20:15 IST, Updated : Nov 26, 2024 20:18 IST
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
Image Source : FILE-ANI राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

रोहतकः बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी में सकून महसूस कर रही हूं। कांग्रेस में कई साल रही हूं वहां तो कटाई पिटाई और षड्यंत्र के अलावा कुछ देखा नहीं। 

किरण चौधरी ने बयां की कांग्रेस के अंदर की कहानी

हुड्डा की आलोचना करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि इनकी नियत यह थी मैं और मेरा बेटा कांग्रेस में रहे बाकी सारे खत्म हो जाए। आज इसी का ही नतीजा रहा कि कांग्रेस पूरी तरह से वेंटिलेटर पर आ गई। बीजेपी ने मुझे राज्यसभा में भेजा। कांग्रेस में रहती तो मैं यह सोच भी नहीं सकती थी कि राज्यसभा सांसद बन सकती हूं। वहां के हालात तो ऐसे थे कि अगर कोई सही नेता भी टिकट मांगता था वह उसे हटाकर अपने लोग खड़े कर देते थे। हमें तो जायज टिकट भी नहीं मिलती थी।

डॉ रघुबीर कादियान को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

किरण चौधरी ने कहा कि अभी तक कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता का भी चुनाव नहीं कर पाई। मैं कहती हूं नए को मौका मिले। सबसे सीनियर डॉ रघुबीर कादियान है और उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए। वह तो हुड्डा के भी खास हैं। मगर उन्हें भी यह मौका नहीं देना चाहते।

रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर संविधान को खत्म करने के आरोप और संविधान पर राजनीति करने के सवाल पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जब-जब संविधान पर चोट हुई है या संविधान का अपमान हुआ है वह कांग्रेस ने किया है। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हुड्डा और कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली पर कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है। कांग्रेस द्वारा सबूत के साथ कोर्ट में जाने के सवाल पर कहा कि यह जहां भी जाते हैं। इन्हें मुंह की खानी पड़ती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी जवाब दे दिया और हाई कोर्ट ने भी इन्हें जवाब दे दिया है।

रिपोर्ट- सुनील कुमार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement