Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा: भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, किसानों को कह दिया नशे का सौदागर, मचा बवाल

हरियाणा: भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, किसानों को कह दिया नशे का सौदागर, मचा बवाल

भाजपा नेता राम चंदर जांगड़ा ने किसानों पर बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि पंजाब के नशेड़ियों ने अपना नेटवर्क हरियाणा में फैला लिया है। उनके इस बयान का खाप नेता ने करारा जवाब दिया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 14, 2024 7:09 IST, Updated : Dec 14, 2024 9:21 IST
ram chander jangra- India TV Hindi
Image Source : ANI बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा

रोहतक, हरियाणा | बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा ने आंदोलन कर रहे किसानों पर बड़ा आरोप लगाया है। जांगड़ा का कहना है, ''पीएम नरेंद्र मोदी हर फैसला अपनी दूरदर्शिता से ले रहे हैं लेकिन कुछ लोग हरियाणा की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे हरियाणा में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं...2021 से पहले हरियाणा के लोग या तो शराब के आदी थे या फिर सिगरेट के, लेकिन, 2021 के बाद लोग नशे के आदी हो गए...2021 में सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर मौजूद पंजाब के नशेड़ियों ने हरियाणा में अपना नेटवर्क फैला लिया।”

देखें वीडियो

भाजपा नेता ने कहा, जहां किसान आंदोलन हुए वहां से 700 लड़कियां गायब हैं। वे कहां गईं किसी को पता नहीं है। एक आदमी को मारकर टांग दिया गया था, ये किसान नहीं कसाई हैं। जांगड़ा ने किसान नेता राकेश टिकैत और चढ़ूनी को लेकर भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा ये दोनों नेता चुनावी अखाड़े में कूदे थे, क्या हुआ इनका, जमानत भी जब्त हो गई। इनकी हैसियत क्या है।

खाप प्रधान ने कहा-माफी मांगे

उनके इस बयान का खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने करारा जवाब दिया है। खाप 19 के प्रधान सुरेश फोगाट का कहना है, ''उनका बयान ठीक नहीं है, ऐसे पद पर रहकर वो ऐसे गलत बयान दे रहे हैं...इस देश के किसान नशे के खिलाफ कदम उठाते हैं...उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।''

किसान नेता पंधेर ने कहा-भड़काने की कोशिश

भाजपा सांसद के विवादास्पद बयान पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि ऐसे बयान देकर भाजपा के लोग भड़काते रहते हैं, इसके लिए उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए। पंधेर ने कहा हमें और किसानों को कमजोर करने की कोशिश ना करें। पंजाब के लोग आज भी हमारे साथ हैं। हम संघर्ष कर रहे हैं और हमारी जीत होगी। 

ये भी पढ़ें:

रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली गुरुग्राम नाइट क्लब ब्लास्ट की जिम्मेदारी, बोले- ये तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था

वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान की खुदकुशी, खून से लथपथ मिली बॉडी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement