Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, फरीदाबाद की जेल में था बंद

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, फरीदाबाद की जेल में था बंद

हरियाणा के नूंह में इस महीने के शुरुआत में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को बुधवार को एक अदालत ने जमानत दे दी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 30, 2023 18:50 IST, Updated : Aug 30, 2023 18:50 IST
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत(फाइल)
Image Source : PTI बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत(फाइल)

हरियाणा के नूंह में इस महीने के शुरुआत में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को बुधवार को एक अदालत ने जमानत दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगी को 17 अगस्त को नूंह की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वह फरीदाबाद जिले में स्थित नीमका जेल में बंद है। नूंह पुलिस ने बताया कि बुधवार को बजरंगी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) संदीप कुमार की अदालत ने उसे जमानत दे दी।

'पुलिस के खिलाफ की थी नारेबाजी और हाथापाई'

बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक ऊषा कुंडू की शिकायत पर नूंह सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। प्राथमिकी के मुताबिक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहचाने गए बजरंगी ने अपने कुछ अज्ञात समर्थकों के साथ कथित तौर पर एएसपी कुंडू के नेतृत्व वाली पुलिस टीम से दुर्व्यवहार किया था और धमकी दी थी। कुंडू ने उन्हें नल्हड़ मंदिर में तलवार और 'त्रिशूल' ले जाने से रोका था। कुंडू ने कहा कि जब भीड़ को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए, उनके साथ हाथापाई की और पुलिस की गाड़ियों में रखे उनके हथियार भी छीन लिए। 

'भड़काऊ भाषण देने के आरोप में किया था अरेस्ट'
पुलिस ने कहा कि गोरक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी को शुरू में तावड़ की अपराध जांच एजेंसी टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़प होने के एक दिन बाद एक अगस्त को, बजरंगी को फरीदाबाद पुलिस ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 

'अब तक 60 प्राथमिकी दर्ज और 305 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार'
पुलिस ने बताया कि नूंह में हुई हिंसा के मामले में अब तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 305 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि बजरंगी का उसकी युवा शाखा बजरंग दल या विहिप से जुड़े अन्य संगठनों के साथ "कभी कोई संबंध नहीं" है।'

ये भी पढ़ें: फिर बजेगा शिवराज सरकार का डंका! जानिए वो गणित जिससे हासिल हो सकती हैं बहुमत से ज्यादा सीटें
 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement