हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव का असर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में होने वाले विधान सभा के चुनाव पर रोहतक की सीट ही नही पूरे हरियाणा में सीटों का असर देखने को मिलता है। हुड्डा के अनुसार हरियाणा चुनाव में एक सीट नहीं बल्कि सारी सीटो का फर्क पड़ता है।
चुनाव प्रतिशत कम होने पर हुड्डा ने कहा एक तो भीषण गर्मी थी और कुछ मृत लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल थे। जो कई साल पहले कहीं और जाकर बस गए हैं, उनके नाम भी मतदान सूची में दर्ज थे। इस वजह से भी मतदान चार-पांच प्रतिशत कम रहा।
खट्टर पर पलटवार
चुनाव में प्रशानिक अधिकारियों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की बात नहीं मानी थी। इस मामले पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा था कि उनका (प्रशानिक अधिकारियों) चार जून के बाद इलाज किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह उनकी बौखलाहट है। हार को देखते हुए इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।
अल्पमत में है हरियाणा सरकार
हरियाणा की सराकर को लेकर उन्होंने कहा अभी यह सरकार अल्पमत में है। नैतिकता के आधार पर बहुमत में तो नहीं है। एक विधायक की मौत हुई है। यह बड़ी दुखदायी घटना है। अक्टूबर में विधान सभा के चुनाव हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से क्लीन स्वीप करेगी।