Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 300 यूनिट बिजली, 100 गज के मुफ्त प्लॉट और बुजुर्गों को 6000 पेंशन देगी कांग्रेस... भूपेंद्र हुड्डा का हरियाणा की जनता से वादा

300 यूनिट बिजली, 100 गज के मुफ्त प्लॉट और बुजुर्गों को 6000 पेंशन देगी कांग्रेस... भूपेंद्र हुड्डा का हरियाणा की जनता से वादा

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से वादा किया यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को छह लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा और कारीगरों को 5 प्रतिशत से कम ब्याज पर ऋण मिलेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 21, 2023 8:27 IST
Bhupinder Hooda- India TV Hindi
Image Source : PTI भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हिसार: हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि राज्य पर शासन करने के लिए कांग्रेस एकमात्र व्यवहार्य विकल्प है। अपने संबोधन में, उन्होंने पार्टी के कल्याण एजेंडे का उल्लेख किया और दावा किया कि पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान के साथ मिलकर तय किया है कि इस साल के अंत तक वे राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने भारत को वैश्विक आईटी महाशक्ति के रूप में विकसित करने में दिवंगत नेता के योगदान को याद किया। हुड्डा ने लोगों से वादा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो 6,000 रुपये प्रति माह (वर्तमान से लगभग दोगुना) की वृद्धावस्था पेंशन, प्रति परिवार 500 रुपये की दर से गैस सिलेंडर और दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक परिवार को 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा।

गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा यहां आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ बैठक के तहत एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को छह लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा और कारीगरों को 5 प्रतिशत से कम ब्याज पर ऋण मिलेगा। हुड्डा ने कहा, ‘‘हम युवाओं को दो लाख स्थायी नौकरियां देंगे और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देंगे। हम गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।’’ हुड्डा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को कई विकासात्मक मापदंडों पर पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘2014 में जब भाजपा सरकार में आई तो हरियाणा देशभर में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन में नंबर एक था। अब यह महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्ज में नंबर एक पर पहुंच गया है। महंगाई आसमान छू रही है।’’

'हरियाणा में चल रही कांग्रेस लहर'
उन्होंने दावा किया, ‘‘आज हर वर्ग इस सरकार से तंग आ चुका है, जिसमें युवा, कर्मचारी, किसान, महिलाएं और अन्य वर्ग शामिल हैं।'' हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार को चुनौती दी कि वह एक भी नया काम गिनाए जिसे उसने किया है। हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ने एक भी नया काम किया है तो उन्हें लोगों को बताना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तो दूर, यह सरकार हिसार में घरेलू हवाई अड्डा भी शुरू नहीं कर सकी है। राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि हरियाणा में ‘‘कांग्रेस लहर’’ चल रही है और अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन की सीट संख्या इकाई में सिमटकर रह जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोगों से झूठे वादे करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा की जाएंगी और 100 दिनों में महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा।

'2014 तक विकास दर के मामले में नंबर 1 पर था हरियाणा, अब 17वें स्थान पर'
इस अवसर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि ‘‘इस सरकार की चार प्रमुख उपलब्धियां बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और अहंकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार ने पिछले साढ़े नौ साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है। जो हरियाणा वर्ष 2014 तक विकास दर के मामले में नंबर एक पर था, वह अब 17वें स्थान पर है।’’ दीपेंद्र ने कहा, ‘‘इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर एक बना दिया। हर घर में युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के कारण युवा नशे के चंगुल में फंस रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement