Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा के सहकारिता विभाग परियोजना में 100 करोड़ रुपये का घोटाला, 14 आरोपी अरेस्ट

हरियाणा के सहकारिता विभाग परियोजना में 100 करोड़ रुपये का घोटाला, 14 आरोपी अरेस्ट

हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सहकारी विकास परियोजना में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 14 आरोपी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: February 02, 2024 23:05 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

चंडीगढ़ः हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एकीकृत सहकारी विकास परियोजना में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई। इसमें कहा गया कि कथित घोटाले में संलिप्तता के चलते 10 वरिष्ठ अधिकारियों और चार अन्य व्यक्तियों सहित चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

100 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा 

सरकार के एक प्रवक्ता के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘एसीबी टीम ने जांच की, तो एकीकृत सहकारी विकास परियोजना में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा का सहकारिता विभाग एकीकृत सहकारी विकास परियोजना संचालित करता है, जो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में विकास और सहकारी समितियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। बयान में कहा गया कि सहकारी समितियों के कुछ सहायक रजिस्ट्रार और जिला रजिस्ट्रार ने एक ऑडिटर के साथ मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए धन का दुरुपयोग किया।

सबूत मिटाने की कोशिश की

प्रवक्ता ने कहा, "उन्होंने फ्लैट, जमीन और अन्य संपत्ति आदि खरीदने के लिए आधिकारिक खातों में जमा सरकारी धन का दुरुपयोग किया। इन अधिकारियों ने सरकारी दस्तावेजों और बैंक विवरण में जालसाजी करके अपने कृत्य को छिपाने का प्रयास किया।" उन्होंने कहा, "गहन जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ करनाल और अंबाला रेंज (एसीबी) में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यहां से गिरफ्तार हुए आरोपी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपनी गहन जांच के दौरान छह राजपत्रित अधिकारियों, आईसीडीपी रेवाड़ी के चार अतिरिक्त कर्मचारियों और चार निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।’’ इस बीच, एसीबी और राज्य पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दोषियों के खिलाफ पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की ब्यूरो की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला आज से शुरू, टिकट-टाइमिंग के बारे जानें, इन्हें मिलेगा 50% डिस्काउंट

 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement