Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम के एक गोदाम में लगी भीषण आग, 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

गुरुग्राम के एक गोदाम में लगी भीषण आग, 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू किया जा सका।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 02, 2025 7:12 IST, Updated : Apr 02, 2025 7:12 IST
Gurugram
Image Source : ANI गुरुग्राम में लगी देर रात भीषण आग

गुरुग्राम के सरस्वती एन्केलव इलाके में एक गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 20 दमकल की गाड़ियों को आना पड़ा तब जाकर इस पर काबू पाया जा सका। गनीमत ये रही कि इस आग में किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है। सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामबीर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

कंपनी को हुआ काफी नुकसान

घटना के समय एसएचओ ने आगे बताया कि हमें आग लगने की जानकारी मिली, पुलिस फोर्स पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, 4-5 दमकल गाड़ियां खाली होने के बाद चली गई हैं और 4-5 दमकल की गाड़ियां अभी मौक पर मौजूद है। घटना में अभी कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है।

20 गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

वहीं, सेक्टर 37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण ने कहा कि उन्हें देर रात 11.39 पर सूचना मिली कि एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। हमने सभी दमकल गाड़ियों को बुलाया, पुरे गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। कम से कम 20 दमकल गाड़ियों ने मिलकर इस आग पर काबू पा लिया है। अभी कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली, नोएडा में भी लगी भीषण आग

गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली और नोएडा में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी, नोएडा सेक्टर 18 के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी तो वहीं, दिल्ली के झंडेवालन इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी।

ये भी पढ़ें:

गुरुग्राम में होटल मालिक ने भीड़ पर चलाई गोली, तीन लोग घायल; जानें क्या है मामला

गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों के खिलाफ कार्रवाई तेज, सिंगर मासूम शर्मा ने कहा- इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement