पंचकूला में घग्गर नदी ने दिखाया विकराल तांडव, मूसलाधार बारिश ने मचाई भयंकर तबाही; देखें Video
10 Jul 2023, 1:44 PMहरियाणा के पंचकूला में पिछले 48 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। सेक्टर 24, 25, 26, 27 और 28 के पास घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा है। वहीं, सेक्टर 25 और 26 में हर्बल पार्क पूरी तरह घग्गर नदी में डूब गया है।