हरियाणा के हांसी में बाइक शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
10 Jul 2024, 9:58 PMहरियाणा के हांसी में एक बाइक के शो रुम के मालिक रविंद्र सैनी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डीएसपी हांसी धीरज कुमार ने बताया कि सैनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।