
गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे इसे खनन माफिया को बेचने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक, 96 'मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर' और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी विस्फोटकों को खनन माफिया को बेचते थे जो इन विस्फोटकों का इस्तेमाल रेत निकालने के लिए विस्फोट करने में करते थे। इस मामले में पुन्हाना थाने में FIR दर्ज कर ली गई है।
‘पूछताछ में आरोपियों ने लिया सलीम का नाम’
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को नूंह की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, रोजका मेव की गाड़ियों की चोरी के मामले को देखने वाली टीम बुधवार रात गश्त के दौरान पुन्हाना-जुरहेड़ा मार्ग पर मौजूद थी। जांच के दौरान उन्हें थेक गांव की एक दुकान के पास 2 युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों शरीफ और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे विस्फोटक सलीम नामक व्यक्ति को बेचने जा रहे थे।
फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं, हरियाणा के ही फरीदाबाद में एक युवक ने भूमि विवाद को लेकर प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले अपने ही चचेरे भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि घटना गुरुवार रात की है जब पीड़ित नरेंद्र अपने ऑफिस में काम कर रहा था। नरेंद्र के भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई को रात करीब 9 बजे ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित उसके ऑफिस पर छोड़ा था। कुछ देर बाद पीड़ित के ऑफिस में काम करने वाले अंकित ने प्रदीप को बताया कि नरेंद्र को गोली मार दी गई है।
‘गोली मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे’
पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया, प्रदीप तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने वहां अपने चचेरे भाई विकास और उसके दोस्तों आशीष चपराना और कुलदीप सिंह को देखा। प्रदीप ने अपनी शिकायत में कहा, ‘नरेंद्र के सीने में 2 गोली मारने के बाद वे भागने का प्रयास कर रहे थे। मैं अपने भाई को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ पुलिस ने कहा कि प्रदीप की शिकायत के आधार पर विकास, आशीष और कुलदीप के खिलाफ BNS और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। (भाषा)