Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. देश के सर्वाधिक प्रदूषित 100 शहरों में हरियाणा के 24 में से 15 शहर शामिल, जानिए कौन-कौन से हैं नाम?

देश के सर्वाधिक प्रदूषित 100 शहरों में हरियाणा के 24 में से 15 शहर शामिल, जानिए कौन-कौन से हैं नाम?

देश के 100 प्रदूषित शहरों में सबसे ज्यादा हरियाणा के हैं। हरियाणा के 24 शहरों में 15 में सबसे ज्यादा प्रदूषण पाया गया है। लोगों के रहने के लिए सही नहीं है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: September 05, 2024 18:16 IST
हरियाणा के 24 में से 15 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO हरियाणा के 24 में से 15 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

प्रदूषण पर एक नए विश्लेषण से पता चला है कि हरियाणा के 24 शहरों में से 15 शहर 2024 की पहली छमाही में पीएम 2.5 के स्तर के आधार पर भारत के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। भारत के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 के वार्षिक स्तर की सुरक्षित सीमा क्रमशः 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। 

2021 दिशानिर्देशों से बहुत अधिक है प्रदूषण

हालांकि, ये सीमाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 2021 दिशानिर्देशों से बहुत अधिक हैं, जो पीएम 2.5 के लिए पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 के लिए 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सिफारिश करते हैं। 

फरीदाबाद हरियाणा का सबसे प्रदूषित शहर

जनवरी से जून तक के वायु गुणवत्ता आंकड़ों से पता चला कि हरियाणा के प्रत्येक शहर में NAAQS और WHO पीएम 10 का स्तर मानकों से अधिक है। फरीदाबाद हरियाणा का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां औसत पीएम 2.5 स्तर 103 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो एनएएक्यूएस और विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों से कहीं अधिक है। 

इन तीन शहरों में प्रदूषण कम

केवल तीन शहर - पलवल, अंबाला और मांडीखेड़ा - पीएम 2.5 के स्तर को एनएएक्यूएस सीमा से कम रखने में कामयाब रहे। गुरुग्राम में पीएम 10 की सांद्रता सबसे अधिक 227 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही, जबकि अंबाला में यह सबसे कम, 79 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। 

हरियाणा के कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब

ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (CREA) में विश्लेषक मनोज कुमार ने कहा, 'हरियाणा के सभी 24 शहरों में साल की पहली छमाही में पार्टिकुलेट मैटर का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक पाया गया।' हालांकि, हरियाणा के कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब है लेकिन केवल फरीदाबाद ही वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का हिस्सा है, अन्य शहरों में इस समस्या से निपटने के लिए कार्ययोजना का अभाव है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement