Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में सरकार देगी 10% आरक्षण, हरियाणा सीएम ने गणतंत्र दिवस पर किए ये बड़े ऐलान

अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में सरकार देगी 10% आरक्षण, हरियाणा सीएम ने गणतंत्र दिवस पर किए ये बड़े ऐलान

हरियाणा के सभी जिलों में 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, राजकीय और निजी स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राएं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 26, 2025 17:47 IST, Updated : Jan 26, 2025 17:47 IST
झंडा फहराते सीएम नायब सिंह सैनी
Image Source : SOCIAL MEDIA झंडा फहराते सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा में आज 76वां गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में पहली बार बतौर मुख्यमंत्री तिरंगा फहराया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि, "स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा का एक अहम रोल था, जिसकी शुरुआत अंबाला से हुई थी। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।" इस मौके पर उन्होंने हरियाणा की जनता को कई सौगात दिए। इस दौरान उन्होंने अग्निवीरों को राज्य सरकार की नौकरियों में 10% आरक्षण देने की बात कही। वहीं, शहीद परिजनों को 1 करोड़ रुपए देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन को बढ़ाने और किसानों की फसलों को MSP पर खरीदने की बात कही।

अग्निवीरों को 10% आरक्षण

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अग्निवीरों को राजकीय सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण दिया जाएगा। यह निर्णय उन युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करेगा, जिन्होंने अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा की है।

शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सम्मान राशि को राज्य सरकार दोगुना कर 1 करोड़ रुपए देगी। इससे उन परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिन्होंने अपने सदस्यों को देश के लिए खोया है।

स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ी

स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सीएम ने उनकी पेंशन बढ़ाने की बात कही है। सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन की राशि बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति महीना की जा रही है। यह कदम उनके बलिदान और समर्पण के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इससे युवा पीढ़ी में भी देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

किसानों की फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा 

मुख्यमंत्री ने राज्य के कृषक वर्ग के लिए भी ऐलान किया कि हरियाणा सरकार किसानों की 24 प्रकार की फसलों को MSP पर खरीदेगी। सरकार के इस निर्णय से किसानों की आय में स्थिरता आएगी और उन्हें उचित मूल्य मिल सकेगा। 

ये भी पढ़ें:

हरियाणा में सैनी सरकार के 100 दिन पूरे, कांग्रेस बोली- अफसर सैनी को CM नहीं मानते

अंबाला में बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement