Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. कच्छ में एक तरफ तालाब लबालब भरने की खुशी तो दूसरी तरफ युवक के डूबने का गम, जानें पूरा मामला

कच्छ में एक तरफ तालाब लबालब भरने की खुशी तो दूसरी तरफ युवक के डूबने का गम, जानें पूरा मामला

गुजरात के कच्छ के मुंद्रा में जेरामसर में तालाब लबालब भरने की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय मांडवी के विधायक भी उपस्थित हुए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 17:42 IST
Youth drowned in a pond in Kutch
Youth drowned in a pond in Kutch

गुजरात के कच्छ के मुंद्रा में जेरामसर में तालाब लबालब भरने की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय मांडवी के विधायक भी उपस्थित हुए। इस समारोह में तालाब को समर्पित कर एक नारियल तालाब में फेका गया जिसे लेने के लिए एक युवकपानी में कूद पड़ा और उसके बाद वो देखते ही देखते तालाब के पानी की गहराई में लापता हो गया।

कच्छ में एक परमपरा है की जब भी कभी अच्छी बारिश होती है और इस तरह से तालाब लबालब भर जाते है तो उसका स्वागत सत्कार और पूजा अर्चना की जाती है। इसी कड़ी में विधायक वीरेंदर सिंह जाडेजा की हाजरी में एक समारोह किया गया। जिसमे पूजा के बाद चढ़ावे का नारियल तालाब में समर्पित किया गया। जिसे लेने के लिए कई युवक तालाब में उतरे। जिसमे से एक युवक पानी से बहार नहीं आ पाया जिसकी तलाश की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement