Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. VIDEO: अहमदाबाद में मदरसा का सर्वे करने पहुंची टीम, मस्जिद के बाहर खड़ी भीड़ ने किया हमला

VIDEO: अहमदाबाद में मदरसा का सर्वे करने पहुंची टीम, मस्जिद के बाहर खड़ी भीड़ ने किया हमला

गुजरात के अहमदाबाद में एक मदरसा का सर्वे करने पहुंची टीम पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया। जब टीम सर्वे करने पहुंची तब मदरसा बंद था। पास के मस्जिद पर खड़ी भीड़ ने टीम को घेरकर उसपर हमला कर दिया।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Kajal Kumari Published : May 19, 2024 18:16 IST, Updated : May 19, 2024 18:20 IST
gujarat madarsa attack- India TV Hindi
गुजरात में मदरसा की जांच करने गई टीम पर हमला

अहमदाबाद के दरियापुर में मदरसा का सर्वे करने पहुंची टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि जब टीम पर हमला हुआ तब मदरसा बंद था। सर्वे करने पहुंची टीम से संदीप पटेल नामक एक शिक्षक सबूत के तौर पर फोटो ले रहे थे कि अचानक पास के मस्जिद के आसपास खड़ी भीड़ ने टीम पर हमला किया। भीड़ ने टीम को पहले घेर लिया और फिर टूट पड़े। घटना की शिकायत दरियापुर थाना पहुंची है जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

स्कूल के शिक्षक मदरसा की सर्वे टीम में शामिल थे, जिन पर हमला किया गया है। रायोटिंग, सरकारी काम में रुकावट और लूट के आरोप में फरहान और फैजल नामक शख्स के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया गया है। उनके साथ और पांच लोगों और 35 से ज्यादा की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

देखें वीडियो

गुजरात के 1100 से ज्यादा मदरसों का हो रहा है सर्वे

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिए आदेश के बाद गुजरात के 1100 से ज्यादा मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। अहमदाबाद शहर और ग्रामीण के भी कुल 205 मदरसों के सर्वे चल रहे हैं। मदरसे में जाते बिन मुस्लिम बच्चों की जांच करने और मैपिंग करने के आदेश दिए गए हैं। अनमैप्ड मदरसों के भी मैपिंग करने के आदेश दिए गए हैं। मदरसे में पढ़ते बच्चों का सामान्य स्कूल में पढ़ना जरूरी है या नहीं, इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।

इस वजह से कराया जा रहा है सर्वे

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सात मई को गुजरात के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके बाद 11 मुद्दों पर अहमदाबाद में सर्वे का काम शुरू किया गया है। मदरसा संचालक की सारी जानकारी प्राप्त की जा रही है। मदरसा संचालन में कोई ट्रस्ट या संस्था साथ जुड़ी हो तो उसकी भी जानकारी ली जा रही है। मदरसा में शिक्षकों को मिल रही सैलरी तक की जानकारी ली जा रही है।

बच्चों से वसूली जाने वाली फीस और मदरसे को दान में मिलने वाले रुपयों तक की जानकारी सर्वे में ली जा रही है। गुजरात के मदरसों में हो रहे सर्वे पर अहमदाबाद शिक्षण अधिकारी लगधीर देसाई ने बताया कि आरटीई एक्ट के तहत जो बच्चो के फंडामेंटल राइट्स हैं वो उन्हें मिल रहे हैं या नही, यह सबसे बड़ा उद्देश्य है मदरसों में हो रहे सर्वे का। अहमदाबाद में कुल 175 टीम सर्वे के लिए मदरसों में गईं हैं।सरकार को भी कोई ऐतराज नही है अगर बच्चों को धार्मिक शिक्षण दिया जा रहा है तो हम सिर्फ बच्चों के जो मूलभूत अधिकार हैं वो उन्हें मिल रहे हैं या नहीं, उसी बात का सर्वे करा रहे हैं, बेसिक जानकारी हम गूगल शीट पर ले रहे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement