Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. VIDEO: कच्छ में बारिश से लोग परेशान, रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे

VIDEO: कच्छ में बारिश से लोग परेशान, रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे

गुजरात के कच्छ भुज इलाके में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भी काफी पानी भरा हुआ है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Oct 16, 2024 12:38 IST, Updated : Oct 16, 2024 12:38 IST
Gujara, rain
Image Source : INDIA TV रेल अंडरब्रिज में भरा पानी

कच्छ: गुजरात के कच्छ और भुज इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। पानी भरने से आवागमन पर भी काफी असर पड़ रहा है। कच्छ के रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भी काफी पानी भरा हुआ है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी रेल अंडरब्रिज का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से साफ चलता है कि रेल अंडरब्रिज के नीचे पानी भरने से लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल जाने के लिए पानी भरे रेल अंडरब्रिज का क्रॉस करते हैं बच्चे

रेल अंडरब्रिज क्रॉस करते स्कूली बच्चों का वीडियो कच्छ भुज के संजोगनगर इलाके के पास का है। हर बार बारिश के कारण रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर जाता है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मगर नगरपालिका इसका कोई रास्ता नहीं निकालती है। बच्चे पानी से भरे अंडरब्रिज को क्रॉस करके स्कूल जाते हैं। यहां अगर जरा सा भी कदम लड़खड़ाए कि पानी में गिरने का खतरा बना रहता है। बच्चे एक-एक पर पंक्तिबद्ध होकर इस अंडरब्रिज से बेहद सावधानी के साथ गुजरते हैं। इनमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। 

प्रशासन ने नहीं उठाए अब तक कोई ठोस कदम

आवागमन के लिए कोई और रास्ता नहीं होने के चलते बच्चों को जान जोखिम में डालकर पानी से भरे इसी अंडरब्रिज को पार करके स्कूल जाना पड़ता है। अंडरब्रिज पार करते समय अगर किसी भी बच्चे का पैर का फिसला तो फिर बड़ी घटना हो सकता है। स्थानीय लोगों की ओर से अक्सर इस समस्या की ओर नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया। प्रशासन की यह उदासीनता के चलते भविष्य में यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement