Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. ट्रेनों में महिलाओं का रेप और कत्ल करता था 'सीरियल किलर' राहुल जाट, कबूली छठी हत्या की बात; 2000 CCTV की जांच के बाद पकड़ा गया

ट्रेनों में महिलाओं का रेप और कत्ल करता था 'सीरियल किलर' राहुल जाट, कबूली छठी हत्या की बात; 2000 CCTV की जांच के बाद पकड़ा गया

हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी राहुल जाट को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 14 नवंबर को 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मृतक युवती के शव की फॉरेंसिक जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 04, 2024 10:48 IST, Updated : Dec 04, 2024 10:50 IST
serial killer rahul jat
Image Source : SOCIAL MEDIA सीसीटीवी फुटेज में दिखा सीरियल किलर राहुल जाट

गुजरात के वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की से रेप और फिर उसकी हत्या किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक ‘सीरियल किलर’ ने छठी हत्या का जुर्म भी कूबूल कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कुछ बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी एक सीरियल किलर है जो ट्रेनों के विकलांग डिब्बों और महिलाओं के डिब्बों में अकेले यात्रियों को निशाना बनाता था।

छठी हत्या का अपराध कबूला

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुजरात के दभोई में इस साल जून में छठी हत्या की थी। हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी राहुल जाट को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 14 नवंबर को 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मृतक युवती के शव की फॉरेंसिक जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कई जांच टीमें बनाईं और 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालीं। सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन पर राहुल को खौफनाक अपराध करने के बाद कुछ खाते हुए भी देखा गया था।

पूछताछ के दौरान 30 वर्षीय राहुल ने इस अपराध से पहले चार और हत्याएं किए जाने की बात स्वीकार की थी। पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, ‘‘उसने अब छठी हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने एक दृष्टिबाधित युवक की हत्या की थी।’’

ट्रेन में बने दोस्त का गला घोंटा, मोबाइल फोन और पैसे लूटे

वडोदरा के प्रतापनगर से आठ जून 2024 को यात्रा के दौरान राहुल की दोस्ती महाराष्ट्र के नंदुरबार के रहने वाले फैयाज अहमद शेख से हुई थी। वाघेला ने बताया कि दोनों वडोदरा जिले के दभोई में उतर गए। जिसके बाद राहुल उसे एक सुनसान इलाके में ले गया और उसनें वहां लोहे की चेन से उसका गला घोंट दिया और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए। उन्होंने कहा, “इसी के साथ हमनें एक और अज्ञात हत्या का मामला सुलझा लिया।’’

राहुल जाट का आपराधिक इतिहास-

  • 25 अक्टूबर को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक में बेंगलुरु-मुर्देश्वर ट्रेन में एक साथी की हत्या कर दी थी।
  • अक्टूबर में ही उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी।
  • पश्चिम बंगाल में उसने 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से हत्या कर उसे लूट लिया था।
  • अपनी गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले, राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद के पास एक महिला को लूटा और ट्रेन में उसकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें-

मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'

बंदूक उठाई और खुद की छाती में मार ली गोली, खेल अधिकारी के बेटे ने भोपाल शूटिंग एकेडमी में किया सुसाइड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement