Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. कुछ समुदायों में वैक्सीन के प्रति हिचक चिंता का कारण: अमित शाह

कुछ समुदायों में वैक्सीन के प्रति हिचक चिंता का कारण: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ समुदायों में वैक्सीन लगवाने से हिचक को लेकर चिंता प्रकट की है और कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए लोगों से वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 12, 2021 22:53 IST
Vaccine hesitancy in some communities a cause of concern: Amit Shah
Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ समुदायों में वैक्सीन लगवाने से हिचक को लेकर चिंता प्रकट की है।

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ समुदायों में वैक्सीन लगवाने से हिचक को लेकर चिंता प्रकट की है और कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए लोगों से वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया है। शाह, 10 जुलाई से गुजरात की तीन दिनों की यात्रा पर हैं। उन्होंने महामारी से प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार की मुफ्त अनाज वितरण योजना के बारे में युवाओं और सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवियों से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने इससे पहले दिन में गांधीनगर जिले में दो अलग कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए यही अपील की। 

शाह ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस मानवता के समक्ष एक बड़ी चुनौती है और भारत ने यह लड़ाई बखूबी लड़ी है। यदि आप मृत्यु दर की तुलना अन्य देशों से करेंगे तो आप पाएंगे कि भारत इस स्थिति से एक विजेता के रूप में बाहर आया है। ’’ वह गांधीनगर के अदलाज गांव स्थित स्वामीनारण मंदिर परिसर में एक सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

गांधीनगर से सांसद ने कहा, ‘‘किसी को भी यह नहीं मानना चाहिए कि लड़ाई खत्म हो गई है । इस लड़ाई को जीतने का एकमात्र रास्ता लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है। हालांकि, कुछ समुदाय अब भी वैक्सीन लगवाने से हिचक रहे हैं। लोगों के मन से यह डर नहीं निकल पा रहा है कि वैक्सीन का उन पर प्रतिकूल असर होगा। ’’ शाह ने कहा, ‘‘हमें इस हिचक को दूर करने और कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने के फायदे के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मैं सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवियों से इस उद्देश्य के लिए गांवों को गोद लेने और जागरूकता अभियान शुरू करने की अपील करता हूं।’’ 

इससे पहले, शाह राजभवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सफाईकर्मियों जैसे कोविड योद्धाओं को राशन किट मुहैया करने में दान देने वालों को प्रोत्साहित किया। शाह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इस योजना पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 

महामारी के मद्देनजर इस साल मार्च में यह योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत नवंबर तक हर महीने गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को पांच किग्रा अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। शाह ने आज सुबह जिले के नारदीपुर गांव में एक झील के सौंदर्यीकरण परियोजना की शुरूआत की। बाद में केंद्रीय मंत्री ने गांधीनगर सिविल हॉस्पिटल में एक मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र का उदघाटन किया। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement