Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. BJP ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच हार्दिक पटेल ने कही यह बड़ी बात

BJP ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच हार्दिक पटेल ने कही यह बड़ी बात

हार्दिक पटेल ने कहा, ''मैंने यह पहले भी कहा है। मैं राहुल गांधी या प्रियंकाजी से नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व से नाखुश हूं। प्रदेश नेतृत्व से मेरी केवल यही समस्या है कि पार्टी को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मजबूत एवं समर्पित लोगों को जिम्मेदारियां देनी चाहिए।''

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: April 25, 2022 20:59 IST
Hardik Patel- India TV Hindi
Image Source : PTI Hardik Patel

अहमदाबाद: कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि वह राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा से नहीं बल्कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाखुश हैं। हाल में सत्तारूढ़ भाजपा की सराहना करने वाले हार्दिक पटेल ने तापी जिले के सोनगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत में उन खबरों का खंडन किया कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। पटेल ने कहा, ''मैंने यह पहले भी कहा है। मैं राहुल गांधी या प्रियंकाजी से नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व से नाखुश हूं। प्रदेश नेतृत्व से मेरी केवल यही समस्या है कि पार्टी को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मजबूत एवं समर्पित लोगों को जिम्मेदारियां देनी चाहिए।''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों को अवसर और काम करने का स्थान देना चाहिए, जोकि पार्टी को गांव स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं। लोगों से उनकी ''नाखुशी'' के मायने नहीं निकालने का अनुरोध करते हुए पटेल ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां सदस्य अपने विचार व्यक्त करने और सवाल उठाने के लिए स्वतंत्र हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ''लोग तमाम चीजों पर बात करते हैं। जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो मैंने उनकी सराहना की क्योंकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं। क्या इसका मतलब ये हुआ कि मैं जो बाइडेन की पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं? राजनीति में, अगर हमारा शत्रु अच्छा है और सराहना करने योग्य है तो यह बात भी हमें ध्यान में रखनी चाहिए।''

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement