जामनगरः गुजरात के जामनगर में हार्ट अटैक से दो छात्रों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक जामनगर के अहीर विद्यार्थी भवन में रात में अपना 17वां बर्थडे मनाने वाले एक छात्र की सुबह टहलते समय मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ सुबह पांच बजे हॉस्टल के ग्राउंड में टहल रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया। उसको गुरु गोबिंद सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
कबड्डी का खिलाड़ी था छात्र
छात्र कबड्डी का खिलाड़ी था। वह कुछ महीनों से ही अहीर हॉस्टल में रहने के लिए आया था। यहां रहकर पढ़ाई के साथ खेलकूद में अपना नाम करना चाहता था। अपने विद्यार्थी दोस्तो के साथ रोज सुबह प्रैक्टिस करता था। नाबालिग छात्र के पिता जामनगर जिले के लालपुर तहसील के भरुडीया गांव में सरपंच हैं। छात्र के बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी।
MBBS के छात्र की मौत
वहीं, जामनगर की PGVCL में डेप्युटी इंजीनियर का 19 साल के बेटे की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह MBBS की दूसरे वर्ष में था। जिम में कसरत करते समय उसको अटैक आ गया और वह वहीं गुजर गया। छात्र रोजाना सुबह घर से जिम में जाकर कसरत करता था। अचानक कसरत करते समय गिर गया वहां खड़े मैनेजर और उनके साथी उसे तत्काल जामनगर की जीजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र अपने घर में अकेला लड़का था। घर में उसकी एक बहन भी है जोकि विदेश में रहती है।
जामनगर की गुरु गोविंद सिंघ अस्पताल के डॉक्टर मनीष मेहता ने कहा कि युवाओं की हार्ट अटैक से मरने की घटनाएं चिंताजनक हैं। वहीं, जिम के मैनेजर बताया कि छात्र रोज सुबह कसरत करने आता था और अचानक इस कसरत करते गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट- हरदीप भोगल, जामनगर