Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 15 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, पीएम मोदी ने जताया दुख

गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 15 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, पीएम मोदी ने जताया दुख

गुजरात के दूसरे सबसे बड़े शहर सूरत से एक दर्दभरी खबर आ रही है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने 15 जिंदगियों को तबाह कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 19, 2021 10:28 IST
Surat Accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Surat Accident

गुजरात के दूसरे सबसे बड़े शहर सूरत से एक दर्दभरी खबर आ रही है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने 15 जिंदगियों को तबाह कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के प्रमुख व्यवसायिक शहर सूरत के कोसाम्बा इलाके में एक बेकाबू ट्रक सड़क से गुजर रहे लोगों पर काल बनकर टूटा। तेज स्पीड से आ रहे ट्रक से ये लोग खुद को अलग नहीं कर सके और यह ट्रक इन्हें कुचलता हुआ आगे निकल गया। इस भीषण दुर्घटना में प्रधानमंत्री ने भी दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को  PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देेने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मृतकों के निकट संबंधियों को 2 लाख रुपयंे की सहायता की घोषणा की है। 

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है। पुलिस के अनुसार मारे गए सभी 15 लोग पेशे से मजदूर हैं और ये सभी पड़ौसी राज्य राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

बताया जा रहा है कि गन्ने से भरा ट्रक बेहद तेज रफ्तार होने की वजह से बेकाबू हुआ और फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों के लिए काल बन गया। पुलिस के मुताबिक सभी लोग राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement