Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. घरेलू विवाद से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, माता-पिता, पत्नी और बेटे को काट डाला

घरेलू विवाद से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, माता-पिता, पत्नी और बेटे को काट डाला

युवक ने अपने पूरे परिवार को चाकू से काटने के बाद खुद का भी गला काट लिया। आरोपी के बेटे और पत्नी की मौत हो चुकी है। वहीं, वह अपने माता-पिता के साथ अस्पताल में भर्ती है। तीनों का इलाज चल रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 27, 2024 13:43 IST, Updated : Dec 27, 2024 14:24 IST
Accused man family
Image Source : INDIA TV आरोपी युवक पत्नी और बेटे के साथ

गुजरात के सूरत में पारिवारिक रंजिश से परेशान एक युवक ने अपने पूरे परिवार को ही चाकू से काट डाला। उसने पहले अपने माता-पिता को चाकू से गोदा और फिर पत्नी और अंत में बेटे पर हमला किया। परिवार के सभी लोगों को काटने के बाद उसने अपना भी गला चाकू से काट लिया। परिवार के सभी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। यहां आरोपी की पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी है। वहीं, उसके माता-पिता और उसका इलाज चल रहा है।

दिल दहलाने वाली घटना सूरत के सरथाणा क्षेत्र में सामने आयी है। राजहंस बिल्डिंग के स्वप्नश्रुति अपार्टमेंट में सूर्या फ्लैट की आठवीं मंजिल पर यह खूनी खेल खेला गया। स्मित नाम के एक शख्स ने चाकू मारकर खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। साथ में अपने माता पिता, पत्नी ओर पुत्र पर चाकू से वार कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में पत्नी ओर पुत्र ने दम तोड़ दिया, जबकि माता पिता और स्मित को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि स्मित जियाणी ने अपने पिता लाभू भाई, माता विलास बैन, पत्नी हीरल जहीद पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था और खुद को भी घायल कर दिया था। पत्नी ओर पुत्र की मौत हो गई है। माता पिता ओर स्मित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बड़े पापा की मौत के बाद उठाया कदम

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि स्मित के पिता के बड़े भाई की मौत हो गई थी। समाज के रीति रिवाज के मुताबिक बड़े पापा के परिवार को आश्वासन देने परिवार के लोग जाते थे। उस वक्त स्मित के परिवार ओर बड़े पापा के परिवार के बीच कोई बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बड़े पापा के परिवार के लोगों ने स्मित के परिवार को अपने घर आने से मना कर दिया। यह बात स्मित को खटक गई ओर बुरा लग गया। स्मित तब से नाराज रहने लगा और कहता था अब इस दुनिया में हमारा कोई नहीं है और गुस्से में इस वारदात को अंजाम दे दिया।

(सूरत से शैलेष चंपानेरिया की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement